कंगना का दिलजीत पर वार, कहा- ‘लोकल क्रांतिकारी’ विदेश में ठंड के मजे ले रहे

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड पंगा गर्ल इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वह लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करती नजर आ रही हैं। वहीं किसानों के आंदोलन का विरोध करती नजर आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों पर भी कंगना निशाना साध रही है। बता दे, पिछले काफी दिनों से दिलजीत संग कंगना की सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी थी। जो अभी तक जारी है। अभी हाल ही में एक बार फिर कंगना रनौत ने दिलजीत पर तंज कसा है।

आपको बता दे, दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसको लेकर कंगना ने अब तंज कस्ते हुए एक ट्वीट किया है जिसपर उन्होंने कहा है कि वाह भाई! देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बैठ के लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड के मजे ले रहे हैं। वाह!! इसको कहते हैं लोकल क्रांति। इस ट्वीट के जरिए कंगना ने दिलजीत को लोकल क्रांतिकारी बताया है।

इसका जवाब देते हुए दिलजीत ने भी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है एक बुजुर्ग महिला कंगना पर बरस रही हैं। इसके अलावा दिलजीत ने ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है मत सोचना कि हम भूल गए हैं। बता दे, इस ट्वीट के जवाब में भी कंगना ने एक ट्वीट किया है। कंगना ने कहा है कि वक्त बताएगा दोस्त कौन किसानों के हक के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ। सौ झूठ एक सच को नहीं छुपा सकते, और जिसको सच्चे दिल से चाहो वो तुम्हें कभी नफरत नहीं कर सकता, तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा? हा हा इतने बड़े बड़े सपने मत देख तेरा दिल टूटेगा।