कंगना ने ट्वीट कर फिर दिलजीत को उकसाया, सिंगर ने दिया करारा जवाब

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड पंगा गर्ल इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वह लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करती नजर आ रही हैं। वहीं किसानों के आंदोलन का विरोध करती नजर आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों पर भी कंगना निशाना साध रही है। बता दे, पिछले काफी दिनों से दिलजीत संग कंगना की सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। जो अभी तक जारी है।

जी हां अभी हाल ही में एक बार फिर कंगना ने दिलजीत पर वार किया है जिस पर दिलजीत ने उलट वार करते हुए कड़ा जवाब दिया है। आपको बता दे, कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए पूछा कि दिलजीत कहां हैं? इसके बाद #Diljit_Kitthe_aa? हैशटैग ट्रैड में आया तो दिलजीप ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। जिसके बाद कंगना की बोलती बंद हो गई है। बता दे, कंगना ने ट्वीट पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है।

जिसमें उन्होंने अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताते हुए लिखा कि आज 12 घंटों की शूटिंग के बाद वो एक चैरिटी फंक्शन में शामिल हुईं और #Diljit_Kitthe_aa? लिखकर कहा कि हर कोई उन्हें ढूंढ रहा है। इस पर दिलजीत ने कहा कि सुबह उठ के जिम लाया, फेर सारा दिन काम कित्ता…अब मैं सोने लगा हूं। लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल। उन्होंने बताया कि सुबह उठकर वह जिम गए और फिर सारा दिन काम किया और अब वे सोने जा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है #MeraSchedule साथ ही इमोजी भी शेयर किये है।