अस्थायी रूप से बंद हुआ कंगना का ट्विटर, एक्ट्रेस बोली- जीना दुश्वार करके रहूंगी

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। इसके बाद भी वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

वहीं अभी हाल ही में उनसे जुडी एक ऐसी खबर आई है जिसके बाद उनके विरोधियों को तो ख़ुशी मिली है लेकिन उनके चाहने वाले निराश हो गए हैं। जी हां बुधवार को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था। इसकी जानकारी कंगना ने ट्विटर पर दी थी। वहीं उन्होंने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया। जिन्होंने उनके ट्विटर को बैन करने की मांग की थी। साथ ही कंगना का #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड भी कर रहा है।

आपको बता दे, कंगना ने ट्वीट कर लिखा है कि लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी। गौरतलब है कि अभी बाईट दिन ही कंगना ने तांडव को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।