उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन के दौरान महिलाओ के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें इस बयान को लेकर घेरा जा रहा है। CM रावत के इस बयान के कारण कल अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने सोशल मिडिया पर एक फटी जींस पहनकर एक फ़ोटो शेयर करते हुए उनकी इस बात का मुंहतोड़ ज़वाब दिया था, इसी के चलते आज उनके इस बयान को लेकर बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने भी युवाओं को अनोखी सलाह देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है जोकि काफी वायरल हो रहा है।
कंगना ने अपने इस ट्वीट के जरिये युवाओं को सलाह दी है कि अगर रिप्ड जींस पहननी है तो कूलनेस और स्टाइल उनकी (कंगना) तरह होना चाहिए, और आगे कहा कि ऐसी जींस पहनने वाले ज्यादातर युवा ‘पेरेंट्स से पैसे न मिलने पर बेघर भिखारी की तरह लगते हैं। कंगना का ये बात सोशल मिडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है।
क्या है कंगना का ट्वीट-
CM रावत के विवादित बयान को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि “अगर आपको रिप्ड जींस पहनी है तो कोशिश करें कि आपकी कूलनेस उतनी ही तीव्रता की होना चाहिए जितनी इन तस्वीरों में नजर आ रही है।” और इस ट्वीट के साथ उन्होंने खुद भी फटी जींस पहने हुए एक फोटो भी शेयर किया है। आगे कंगना लिखती है कि ‘ताकि ये स्टाइलिश दिखे ना कि ऐसे जब आपके पेरेंट्स आपको महीनेभर का भत्ता न दें और आप किसी बेघर भिखारी की तरह दिखें… ज्यादातर आजकल के युवा ऐसे ही लगते हैं…’
कंगना के इस ट्वीट को कई लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहां है और उनकी इस बात का समर्थन भी हो रहा है लेकिन कई लोग अभी भी इस बात से ख़ासे नाखुश नजर आ रहे है।