कंगना का BMC पर निशाना, कहा- मेरे पड़ोसियों को नोटिस दिया….

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंगे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। अब हाल ही में एक बार फिर कंगना ने दावा करते हुए बीएमसी पर निशाना साधा है।

कंगना ने निशाना साधते हुए कहा है कि आज बीएमसी ने मेरे पड़ोसियों को नोटिस दिया है। उन्हें बीएमसी ने मुझे सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की धमकी दी है। पड़ोसियों को कहा गया है कि अगर उन्होंने मुझे सपोर्ट किया तो उनके घरों को भी तोड़ देंगे। मेरे पड़ोसियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। कृपया उनके घरों को बख्श दें।

जानकारी के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इंटरव्यू में शिवसेना के संजय राउत द्वारा कंगना रनौत को दी गई धमकी का जिक्र करते हुए बीते मंगलवार को पूछा कि एक सांसद को इस तरह जवाब देना चाहिए? वहीं अदालत ने कहा कि हालांकि हम याचिकाकर्ता द्वारा कहे गए एक भी शब्द से सहमत नहीं है लेकिन क्या यह बात करने का तरीका है?

हम भी महाराष्ट्रवासी हैं। हम सभी को महाराष्ट्रवासी होने पर गर्व है। लेकिन हम जाकर किसी का घर नहीं तोड़ते। क्या प्रतिक्रया देने का यह तरीका है? क्या आपमें दया नहीं है? गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया था। इसके बाद से ही कई फैन्स और यूजर्स उर्मिला के सपोर्ट में आए और कंगना को गलत ठहराया।