मुंबई: अपने बेबाक बोलने के अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड की पंगा क्वीन रनौत जो की बिना किसी से डरे हर मुसीबत का मुहतोड़ जवाब देती है, आज वही अभिनेत्री सोशल मिडिया पर भावुक नजर आई है। ज़्यादातर लोगों को कंगना का बेबाक बोलचाल भाता नहीं है और आज इस कदर सोशल मिडिया पर भावुक होकर अपने दिल की बात रखना काफी चौका देने वाला संयोग था।
आज सोशल मिडिया पर अभिनेत्री कंगना ने अपनी दिल की बात कही। दरसल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना इन दिनों जैसलमेर, राजस्थान के 50 डिग्री तापमान में ‘तेजस’ की शूटिंग कर रही हैं।इस दौरान उन्होंने शूटिंग के समय की एक फोटो भी शेयर की है।
Action in almost 50 degrees🔥
When the survival instinct kicks in something tells me, I can’t do this but then something I don’t recognise says, eventually this body will be burnt in this same fire what you saving yourself for, give yourself to me,all of you. Ok then, take me ❤️ pic.twitter.com/VNtwK4BOAB— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2021
इस शूटिंग के लिए फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और इसका जवाब देते समय कंगना भावुक हुई और अपने दिल की बात कहने लगी।
क्या है कंगना की भावुक कर देने वाली पोस्ट-
फ़िल्ममेकर के तारीफ करने के जवाब में भावुक होते हुए कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “मैं अनचाही संतान थी। आज मैं सबसे अच्छे और पैशनेट फिल्ममेकर्स, आर्टिस्ट्स और टेकनीशियंस के साथ काम कर रही हूं। मैं अपने काम को प्यार करती हूं, यह सिर्फ पैसे और शोहरत के लिए नहीं करती। जब दुनिया के सबसे अच्छे लोग मुझे देखते हैं और कहते हैं कि तुम यह कर सकती हो तो मैं जानती हूं कि मैं अनचाही हो सकती थी, लेकिन मेरी जरूरत थी। बहुत जरूरत थी।”