किसानों की ट्रैक्टर रैली की हिंसा पर कंगना की आपत्ति, बोली- मेरा सिर शर्म से झुक गया है

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर कंगना का गुस्सा फूटा हैं। दरअसल, काफी दिनों से कंगना किसान आंदोलन का विरोध कर रही थी जिसके बाद कई सेलिब्रेटीज ने उनके व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की थी और उनको काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी।

वहीं अब कंगना की आवाज मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुलंद हो गई है। उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। जिसके लिए उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किया है। इन सभी ट्वीट में कंगना ने इस घटना को शर्मनाक बतया है। कंगना ने सौरभ चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut on protesters, Farmer Protesters, कंगना रनौत, Delhi Violence, Delhi riot, kangana on priyanaka chopra, Kangana Ranaut tweet on Farmer Protest, Kangana Ranaut tweet on delhi violence, Kangana Ranaut tweet on Diljit dosanjh, Kangana Ranaut tweet, news18 Hindi

इस ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड के क्रांतिकारी कहां हैं जो कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे थे जब वह किसान आंदोलन के नाम पर विरोध प्रदर्शन पर बैठे लोगों की मंशा पर सवाल उठा रही थीं। इस पर कंगना ने लिखा है कि मैंने इससे बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं असफल रही। मैं चीजों की योजना में एक कल्पना हो सकती हूं, लेकिन मेरी असफलता बहुत बड़ी है. मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अपने देश की एकजुटता की रक्षा नहीं कर सकी। मैं कोई नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैं हर कोई हूं और मैं आज असफल हूं। कंगना के इस ट्वीट से पता लगता है कि वह दिल्ली हिंसा से काफी दुखी हैं।