बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर कंगना का गुस्सा फूटा हैं। दरअसल, काफी दिनों से कंगना किसान आंदोलन का विरोध कर रही थी जिसके बाद कई सेलिब्रेटीज ने उनके व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की थी और उनको काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी।
वहीं अब कंगना की आवाज मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुलंद हो गई है। उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। जिसके लिए उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किया है। इन सभी ट्वीट में कंगना ने इस घटना को शर्मनाक बतया है। कंगना ने सौरभ चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।
इस ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड के क्रांतिकारी कहां हैं जो कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे थे जब वह किसान आंदोलन के नाम पर विरोध प्रदर्शन पर बैठे लोगों की मंशा पर सवाल उठा रही थीं। इस पर कंगना ने लिखा है कि मैंने इससे बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं असफल रही। मैं चीजों की योजना में एक कल्पना हो सकती हूं, लेकिन मेरी असफलता बहुत बड़ी है. मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अपने देश की एकजुटता की रक्षा नहीं कर सकी। मैं कोई नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैं हर कोई हूं और मैं आज असफल हूं। कंगना के इस ट्वीट से पता लगता है कि वह दिल्ली हिंसा से काफी दुखी हैं।