मोदी से कंगना की अपील, कहा- अखंड भारत के तहत सभी फिल्म इंडस्ट्री को साथ लाएं

Ayushi
Published on:
Kangana Ranaut

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंगे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है। वहीं कुछ दिनों पहले ही कंगना का ऑफिस बीएमसी ने तोड़ डाला। इसके अलावा कंगना ने बीते दिनों उर्मिला मातोंडकर को भी सॉफ्ट पोर्न स्टार बता दिया। जिसके बाद वह और ज्यादा विवादों का शिकार बन गई।

वहीं अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए फिल्म सिटी बनाने के एलान से कंगना बेहद उत्साहित हो गई। जिसके बाद कंगना ने एक जरुरी बदलाव बताते हुए इस कदम का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी एक अपील की जिसमें कंगना ने कहा है कि अखंड भारत के तहत सभी फिल्म इंडस्ट्री को साथ लाएं।

कंगना ने ट्वीट कर कहा कि फिल्मों में तो पूरे देश को एकजुट करने की ताकत होती है। मैं पीएम से अपील करती हूं कि पहले हम सभी इंडस्ट्री को साथ लेकर आएं जिनकी अपनी विश‍िष्ट पहचान तो अलग रहे लेकिन सामूहिक पहचान एक हो। अखंड भारत के तहत ये किया जाना चाहिए, फिर आप देखिए कैसे ये फिल्म इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में नंबर 1 बनाते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ एक और जगह फिल्म सिटी के लिए सबसे बेस्ट बताई।

दरअसल, यूपी में एक फिल्म सिटी बनते देखने का सपना कंगना का भी रहा है। इसलिए वह इस फैसले से काफी ज्यादा खुश है। बता दे, ऐसी खबरें हैं कि ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई जा सकती है। दरअसल, अभी सीएम योगी ने आला अधिकारियों को एक एक्शन प्लान बनाने का आदेश दिया है। ऐसे में उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि फिल्म सिटी को राज्य में कहां बनाया जाएगा।