बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत जो हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह आज एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई है। आपको बता दे, कंगना अक्सर सामाजिक और राजनीतिक पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद शोरा के ऊपर लगे टैरर फंडिंग के आरोपों अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये प्रतिक्रिया उन्होंने हर बार की तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दी है।
दरअसल, मामला यूं है कि शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगते हुए ये दावा किया है कि उनकी बेटी से उन्हें जान का खतरा है। जी हां उनका ये आरोप देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। अब इस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी जिंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की जिंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।
देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरष्ट्रिया पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे,संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए,समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की?
मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूँ 🙂 https://t.co/Ey1RpPZQjC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 1, 2020
ये बात कंगना ने एक वीडियो शेयर कर किया है जो अब्दुल राशिद शोरा का है। इस वीडियो में उन्होंने उन्होंने बेटी पर जहूर वटली और राशिद इंजीनियर से 3 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। इन दोनों को एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया है। इसके अलावा शेहला ने भी अपना एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगते हुए कहा था कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्ट इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।