उद्धव सरकार पर कंगना ने फिर कसा तंज, बताए महाराष्ट्र में लॉकडाउन के हालात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का ट्वीट एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। वहीं वह अपनी बेबाकी के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। ऐसे में साल 2020 में कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जमकर बयानबाजी हुई जिसके चलते भी वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थी।

अब हाल ही में कंगना ने कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार के 15 दिनों के लॉकडाउन के फैसले पर तंज कसा है। उन्होंने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उसमें लिखा है कि महाराष्ट्र का लॉकडाउन में ऐसा ही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर हर कोई पसंद कर रहा है।

Kangana Ranaut, Uddhav Thackeray, lockdown in Maharashtra, social media, viral posts, Kangana Ranaut target on Uddhav Government, कंगना रनौत, उद्धव सरकार, महाराष्ट्र में लॉकडाउन, सोशल मीडिया, वायरल पोस्ट, कंगना रनौत का उद्धव सरकार पर तंज

आपको बता दे, महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में 15 दिनों की पाबंदी जारी है। ऐसे में पाबंदी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। लेकिन सब्जी मंडियों में हर दिन की तरह भीड़ नजर आ रही है। इसपर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- कंगना अब चुन चुनकर महाराष्ट्र सरकार से रोज बदला ले रही हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- लगता है संजय राउत की कुर्सी जाने पर ही कंगना मानेगी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, खेल परिसर बंद हैं। साथ ही फिल्मों, सीरियलों और विज्ञापनों की शूटिंग पर भी रोक लगी है। वहीं सभी दुकानें, मॉल, शॉपिंग सेंटर भी 14 अप्रैल की शाम सात बजे से एक मई तक बंद रहेंगे।