मुंबई कमिश्नर के तबादले पर कंगना ने शेयर किया ट्वीट, कहां- “यह शि‍व सेना के अंत की शुरुआत है”

Share on:

मुंबई: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का ट्वीट एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है, दरसल आज मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला होने के बाद नए कमिश्नर हेमंत नागराले ने अपना पद संभाला है, मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक परमबीर सिंह को सचिन वाझे केस में विवाद के बाद हटाया गया है, वाझे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के तबादले पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराइ है।

कमिश्नर के तबादले को लेकर कंगना ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमे लिखा है कि “यह वही व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया, जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला, आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया, यह शि‍व सेना के अंत की शुरुआत है।” यह लिखते हुए कंगना ने पोस्ट के अंत में एक हैशटैग #ParambirSingh का भी उपयोग किया है।

कौन है परमवीर सिंह और क्यों हुआ है इनका तबादला-
बता दे कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त‍ि हुई थी, जिसके बाद एक्टर शुशांत की मौत के बाद वो काफी सुर्खियों में आए थे। लेकिन आज अचानक इनका तबादला होमगार्ड विभाग में में कर दिया गया है जिसे उनके डिमोशन के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुताबिक परमबीर सिंह को सचिन वाझे केस में विवाद के बाद हटाया गया है।