वीडियो शेयर कर कंगना ने कहा – उद्धव ठाकरे, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

Ayushi
Published on:

कंगना रनौत हाल ही में मुंबई पहुंच गई है। वहीं इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके समर्थन और विरोध के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अब ये देखना है कि कंगना को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जा सकता है या नहीं। आपको बता दे, जैसे ही कंगना मुंबई पहुंची उन्हे Y+ स‍िक्‍योरिटी के बीच लाया गया। इसी बीच कंगना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये वीडियो कंगना ने कुछ देर पहले ही अपने प्रोडक्‍शन हाउस में हुई तोड़ फोड़ को लेकर शेयर की है। इस वीडियो में कंगना अपना दर्द बया करते दिखाई दे रही है।

बता दे, कंगना का कहना है कि उन्‍हें आज समझ आ रहा है कि कश्‍मीरी पंड़‍ितों को कैसा लगा होगा। वहीं इस वीडियो के द्वारा कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे, तुझे क्‍या लगता है क‍ि तूने मूवी माफिया के साथ म‍िलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ल‍िया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा… ये वक्‍त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। वीडियो में ये बोलते हुए कंगना ने सीधा महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर न‍िशाना साधा है।

गौरतलब है कि कंगना के पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बीएमस ने कंगना के पाली हिल स्थि‍त ऑफिस में कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध हिस्‍सों को तोड़ा द‍िया है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की एक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। क्योंकि कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की। जिसके बाद हाई कोर्ट ने तुरंत फैसला सुना दिया। बता दे, कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय द‍िया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।