गैंगरेप करने वालों को लेकर बोली कंगना, कहा- चौराहों पर दें फांसी, फिर नहीं होगा ऐसा

Ayushi
Published on:
Kangana Ranaut

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल में आई है। ऐसे में उन्होंने बच्चियों के साथ होने वाली गैंगरेप की वारदात को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान कंगना ने गैंगरेप के आरोपियों को चौराहे पर लटकाने की बात कही है।

जब कंगना से बच्चियों के साथ होने वाली रेप की वारदात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सऊदी अरब जैसे कई देशों में गैंग रेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाता है। जब तक ऐसे 5-6 उदाहरण पेश नहीं किए जाएंगे तब तक ऐसी हरक़तें होती रहेंगी। आपको बता दे, कंगना रानौत आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते जानी जाती है। वहीं अभी कंगना रनौत ने दकियानूसी और पुराना लॉ बदलने की बात भी कही है।

उनके मुताबिक, अभी कानून में पीड़ित पर अपराध साबित करने की जिम्मेदारी होती है, उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिससे या तो शिकायत नहीं करती या फिर आरोपी बच जाते हैं। इसके अलावा कंगना ने लव जिहाद कानून को लेकर कहा है कि ये अच्छा कानून है। उन्होंने कहा है कि लॉ केवल उनके लिए है जो ‘लव जिहाद’ करते हैं। इंटर कास्ट मैरिज में धोखा खाने वालों के लिए है ये कानून, न कि प्यार करने वालों के खिलाफ।प्यार में धोखा देने वालों के लिए ये कानून प्रभावी होगा।