रिलीज से पहले विवादों में कंगना रनौत की ‘तेजस’, टीम पर लगे धोखेबाजी के आरोप, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा कंगना रनौत जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म तेजस में नजर आने वाली है, जिसको लेकर कंगना काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ा विवाद सामने आया है। इतना ही नहीं फिल्म की टीम पर धोखेबाजी तक का आरोप लगा है।

इसके बाद अब कंगना कि फिल्म रिलीज से पहले चर्चाओं में आ गई है। दरअसल, राजनेता मयंक मधुर द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में उन्हें रोल दिया जाना था वह भी नहीं दिया गया। इतना ही नहीं उनकी फीस भी उन्हें रिटर्न नहीं की गई है।
उन्होंने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंगना रनौत के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है।

ऐसा में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग करवाई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार राजनेता माइक द्वारा इस बात की जानकारी साझा की गई है कि तेजस की शूटिंग के लिए एयर बेस में शूटिंग के लिए उन्होंने ही परमिशन दिलवाई थी। ऐसे में अब उन्होंने टीम पर लीगल एक्शन लेने की जानकारी दी है। इन सबके चलते मयंक को रोल दिया जाना था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ऐसे में उन्होंने मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की जानकारी दी है।