कंगना रनौत की पोस्ट को इंस्टाग्राम ने किया डिलीट, एक्ट्रेस ने कहा- यहां भी टिकना…

Share on:

बोलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत दो दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आ गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी। जैसा की आप सभी जानते है कंगना का विवादों से बहुत पुराना नाता है। कुछ समय पहले ही एक बयान के चलते उनके ट्विटर अकाउंट को ससपेंड कर दिया गया। वहीं अब उसके बाद से कंगना इंस्टाग्राम पर कंगना एक्टिव रहने लगीं है। लेकिन दो दिन पहले उन्होंने कोरोना को ललकारते हुए खुद के पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ यहीं शेयर की थी। जिसके बाद उनकी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है।

कंगना रनौत, इंस्टाग्राम ने कंगना रनौत के पोस्ट को किया डिलीट Kangana Ranaut, Kangana Ranaut post deleted by Instagram, Instagram, Kangana Ranaut lashes out on Instagram

ऐसे में कंगना ने एक बार फिर भड़ास निकली है। कंगना का कहना है कि इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब। कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी। दरअसल, कंगना ने शनिवार को पोस्ट शेयर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के साथ इसे मामूली फ्लू बताते हुए कहा था कि मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut covid positive, covid 19, Corona virus, कंगना रनौत

जिसके बाद विवाद हुआ तो इंस्टाग्राम ने ये कड़ा कदम उठाते हुए पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं अभी जो कंगना ने पोस्ट किया है वो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है. मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी। अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करते हैं। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है, जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।