विवादों में घिरी कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’, सीन्स को हटाने की उठी मांग

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन कंगना रनौत कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होते ही विवादों में आ गई है।

दरअसल, फिल्म को लेकर तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक ने पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बहुभाषी बायोपिक ‘थलाइवी’ में पार्टी के दिवंगत नेताओं, एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जयललिता के बारे में कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है और इन सीन्स को फिल्म से हटाने की मांग की है।

रिलीज होते ही विवादों में फंसी कंगना रनौत की 'थलाइवी', इन सीन्स को हटाने की उठी मांग

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने यहां एक सिनेमाघर में ए. एल. विजय निर्देशित यह फिल्म देखी और उन्होंने कहा कि फिल्म में एमजीआर और जयललिता के बारे में प्रदर्शित किए गए कुछ सीन्स वास्तविक नहीं हैं और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन सीन्स को छोड़कर यह फिल्म अच्छी बनी है, जिसके लिए काफी मेहनत की गई है और इसे पार्टी समर्थकों और आम आदमी की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने 1982 से जयललिता के साथ यात्रा के दिनों को याद किया और फिल्म देखने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं लेकिन उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी बनी फिल्म है और यदि कुछ दृश्यों को हटा दिया जाए तो यह एक बड़ी हिट होगी।” बता दें कि फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने जयललिता और अभिनेता अरविंद स्वामी ने एमजीआर की भूमिका निभाई है।