कंगना रनौत का ‘धाकड़’ लुक वायरल, दिखा जबरदस्त अंदाज

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन कंगना रनौत कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। उनका जबरदस्त अंदाज सभी को काफी पसंद आता हैं। कंगना एंटरटेनमेंट से जुड़े हर क्षेत्र में कदम रख रही हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/CSTfTyLCvGT/

इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कंगना अब तक के सबसे खतरनाक लुक में नजर आ रही हैं। यह फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान की हैं। कंगना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, शूटिंग अंतिम दौर में है, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी यह किरदार मेरे अंदर जिंदा रहेगी। #अग्नि #धाकड़। कंगना की इस फोटो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CR9hLWNiCZi/

बता दें कि रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभाएंगी। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी। कंगना की इस फिल्म का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्‍म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर खासा एक्‍साइटेमेंट है। कंगना की इस फिल्‍म को एक द‍िन पहले ही सेंसर बोर्ड से ‘यू’ सर्टिफ‍िकेट म‍िला है।