कंगना रनौत का दिलजीत पर वार, ‘खालिस्तानी’ वाले बयान पर भड़के सिंगर

Ayushi
Published on:

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में किसान आंदोलन जारी है। इस अंदोलन को अब दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन ना किसान मानने को तैयार है और न ही सरकार इन कानूनों को रद्द करने को तैयार है। दोनों ही पक्ष अपनी बातों पर अड़े हुए है। वही इसी के चलते कई दिनों से मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच ट्वीटर के जरिये जुबानी जंग जारी है।

वही अब फिर एक बार दोनों एक दूसरे पर तंज कसते नजर आये है। दरअसल, हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था ‘मैंने खुलेआम चुनौती दी है कि वो कहें कि वो खालिस्तानी नहीं हैं, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। इंटरव्यू में कंगना ने कई मुद्दों पर बात की। लेकिन इसी बीच उन्होंने दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी बता दिया। इसी के साथ उन्होंने खुलेआम ये चुनौती भी दे डाली कि दिलजीत साबित करे कि वो खालिस्तानी नहीं है। अब उनके इस बयान पर दिलजीत ने रिएक्शन देते हुए ड्रामेबाज करार दिया है। दिलजीत ने ट्वीट कर कहा है कि ये क्या ड्रामा है ?’

kangana ranaut, diljit dosanjh

वे देश के बारे में बारे में बात करती हैं, वे पंजाब के बारे में बात करती हैं। वह पूरी बहस को दूसरी दिशा में मोड़ना चाहती हैं। इसका मतलब ये है कि आप पूरे मामले को दूसरी दिशा में ले जाकर ये चाहती हैं कि आप जैसा हमे प्रोजेक्ट करें वैसे हम हो जाएं, वाह। खास बात ये है कि दिलजीत ने पंजाबी में भी इसी बात कोट्वीट किया है। इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में दिलजीत ने लिखा कि ये सो कॉल्ड टीचर आग में पेट्रोल डालने में लगे हुए हैं। मुझे पता है ऐसे बकवास पर जवाब देना गलत है लेकिन उन्होंने मर्यादा पार कर डाली है और शांत रहना उनकी हर बात का जवाब नहीं है। कल वह हमे कुछ भी कह डालेंगी। जानकारी के अनुसार, कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिलजीत एक बार खुद को खालिस्तानी होने से नकार दें। पंजाब में युवाओं को बरगलाया जा रहा है। उन्हें एक खालिस्तानी देश का सपना दिखाया जा रहा है।