महाराष्ट्र के राज्यपाल से कल कंगना की मुलाकात, जानिए क्या हो सकती है बात ?

Share on:

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगी. इस मुलाक़ात में वे BMC द्वारा तोड़े गए अपने दफ्तर को लेकर राज्यपाल से बात कर सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, यह मुलाक़ात रविवार शाम 4.30 बजे होगी.

इस मुलाक़ात को लेकर कयास यह तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं कि कंगना राज्यपाल के सामने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा को लेकर अपनी बात रख सकती हैं. आपको यह भी बता दें कि इससे पहले राज्यपाल इस मामले को लेकर BMC के ख़िलाफ़ नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं और राज्यपाल ने सीएम उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को भी तलब कर दिया था.

गौरतलब है कि अपने दफ्तर के टूटने के बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को जमकर लताड़ लगाई थी. एक वीडियो साझा करते हुए कंगना ने उद्धव को लेकर कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी.