परिवार संग गोल्डन टेंपल पहुंची कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन फिलहाल शहरों की भागदौड़ और शोर-शराबे से दूर मनाली में समय बिता रही हैं। इन दिनों वह मनाली स्थित अपने घर पर छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में वह रोजाना सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती ही रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने गोल्डन टेम्पल की तस्वीरें शेयर की है।

बताया जा रहा है कि वह अपनी फैमिली के साथ गोल्डन टेम्पल दर्शन के लिए गई थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कंगना रनौत ने अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, आज मैं श्री हरमंदिर साहिब गोल्डन टेंपल गई थी।

Kangana ranaut

मेरा पालन-पोषण नॉर्थ में हुआ है और मेरे परिवार का हर सदस्य कई बार गोल्डन टेंपल जा चुका है लेकिन मैं पहली बार गई थी। गोल्डन टेंपल की सुंदरता और दिव्यता देखकर दंग रह गई। इसके साथ ही एक्ट्रेस कंगना ने अपनी स्टोरी में भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह उनकी बहन रंगोली चंदेल और मां नजर आ रही हैं।

आपको बता दे, इससे पहले कंगना ने अपने रिलेटिव्स के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की और उन्होंने एक छोटा सा नोट भी लिखा है, जिसमें वे लिखती हैं, ‘कोविड के दौरान आइसोलेशन में रहना, सबसे चुनौतीपूर्ण था। आज मनाली में दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना काफी प्यारा अऩुभव रहा, दादी टॉम से मिलने मंडी जा रही हूं।