कंगना रनौत: महाराष्ट्र सरकार ने दिए ड्रग्स कनेक्शन की जांच के आदेश, मुंबई पुलिस करेगी जांच

Share on:

विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुसीबत महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेने के बाद और भी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, जुबानी जंग के बीच अब कंगना मुंबई आने वाली है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है। ड्रग्स कनेक्शन में जांच की पुष्टि राज्य गृह मंत्री अनिल देशमुख ने की है। उनका कहना है कि अध्यायन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच कराई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के नेता सुनील प्रताप ने अध्यायन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी सरकार को भेजी है। इसमें आरोप ये लगाए गए थे कि कंगना ड्रग लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन करवाया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने ड्रग कनेक्शन की जांच करने के आदेश दे दिए है। अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दरअसल, सुशांत सिंह केस में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद 25 बॉलीवुड सितारों की लिस्ट बनाई गई है जो इसमें शामिल है।

वहीं कंगना को भी इस कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक्ट्रेस कंगना से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन की जांच की मांग की थी जिसके बाद अब इसकी जांच के आदेश दे दिए गए है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत का कहना है कि कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं।

अगर ये बात सच है तो अब ये पता करना जरुरी है कि उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था। वैसे तो एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए। उन्होंने ने आगे कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए।