बॉम्बे हाईकोर्ट से कंगना रनौत को मिली राहत, जाने पूरा मामला

Akanksha
Published on:
kangana

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। सांप्रदायिक ट्वीट के आरोप मामले में अभिनेत्री को हाई कोर्ट ने अंतरिम सुरक्षा दे दी है। दरअसल, अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ मुंबई पुलिस की FIR रद्द करने की अनुरोध किया था। बता दे कि, ये एफआईआर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में दर्ज की गई थी।

उन्होंने याचिका में यह अनुरोध किया था कि, पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए जारी समन पर भी रोक लगाई जाए। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया जाए कि, वह उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं करे। बता दे कि, मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते ही कंगना रणौत और उनकी बहन को तीसरी बार समन जारी कर 23 और 24 नवंबर को दो समुदायों के बीच कथित रूप से दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए अपने बयान दर्ज कराने को कहा था।