अब किस पर भड़कीं कंगना ? कहा- ‘पापा का पप्पू एक लड़की को चिढ़ाने के लिए…’

Akanksha
Published on:

अपने बिंदास और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड की दमदार और ख़ूबसूरत अदाकारा कंगना रनौत एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाई हुई है. कंगना ने अपने नए ट्वीट के माध्यम से एकाएक सुर्खियां बटोरीं हैं. अपने हालिया ट्वीट में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका को आड़े हाथों लिया है.

कंगना ने अपने एक हालिया ट्वीट में लिखा है कि, ”नगर निगम ने अब तक मेरे घर पर अवैध रूप से विध्वंस के लिए वकील पर 82 लाख खर्च किए, पापा का पप्पू एक लड़की को चिढ़ाने के लिए जनता का पैसा खर्च करता है, यह वह जगह है जहाँ आज महाराष्ट्र खड़ा है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि मुंबई के आरटीआई एक्टिविस्ट शरद यादव द्वारा बृहन्मुंबई महानगर पालिका से यह सवाल किया गया था कि कंगना रनौत से जुड़े मामले में किस वकील को अपॉइंट किया गया है और उस वकील को कितनी रकम का भुगतान किया गया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने इसके जवाब में कहा कि महिला वकील आकांक्षा चिनॉय को इस केस में 11 बार में 82.5 लाख रुपये दिए गए हैं.

बॉलीवुड अदाकारा कंगना ने इस जानकारी के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार पर चुटकी ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता नीतीश राणे ने भी एक ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में नीतीश राणे ने लिखा है कि, ”’मुंबईकर पेंगुइन और कंगना के केस में वकीलों को पेमेंट करने के लिए टैक्स भरते हैं. अब क्या बचा है? इनके बच्चों की शादी भी हमारे पैसों से होगी लगता है.”