मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आये दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसी तरह एक बार फिर एक पोस्ट के चलते कंगना सुर्ख़ियों में आ गई हैं. दरअसल, कंगना रनौत ने 2024 चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र यदि को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिये दावा करते हुए कहा है कि ‘मैं सस्पेंड होने की कीमत पर कहती हूं, कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.’
कंगना के जहां ये ट्वीट कुछ लोगो को पसंद आ रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस पर भड़क भी रहे हैं. कंगना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कंगना मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन, बीजेपी में एक नियम है जो खुद मोदी जी ने तय किया है. ये नियम है कि कोई भी पॉलिटीशयन 75 साल की उम्र के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे. 2024 में मोदी जी भी 75 के ऊपर ही होंगे, फिर अगर वही प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनका दिखावे वाला व्यवहार होगा.’
वहीं जवाब में कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि – ‘उन्हें हमारी नहीं, बल्कि हमें उनकी जरूरत है. अखंड भारत को उनकी आवश्यकता है. उन्हें शायद सिर्फ एक छोटे ब्रेक की जरूरत है. क्योंकि उन्हें नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है. उन्हें ब्रेक से खुशी मिलेगी, लेकिन हमे यह बात सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम उन्हें ही अपना प्रधानमंत्री चुनें.’