बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आये दिन अपने बेबाक बोलने के अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार उनकी एक बहुत ही अलग बात के कारण उन्हें ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल अभी नवरात्रि का महीना चल रहा है, और आज अष्टमी के दिन कंगना ने माता पूजन के घर का प्रसाद का फोटो शेयर किया है, जिस पर लोग अच्छी खासी नाराजगी जता रहे है।
दरअसल कंगना ने अपने घर के प्रसाद का एक फोटो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने माता के भोग में प्याज भी दिख रहा है, कंगना के इस पूजा के भोग की थाली वाले फोटो में हलवा, रायता तथा छोले की फोटो नजर आ रही है, जिसपर प्याज और मिर्च भी नजर आ रहा है। इस फोटो को देख कंगना के फैंस काफी नारज हो रहे है, और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
Imagine to be fasting on ashtami when parsadam in your house looks like this …. अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ🥰🙏 pic.twitter.com/pRYp6KRDNX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
कंगना ने इस माता के भोग की तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को अष्टमी की हार्दिक बधाइयां दी हैं, और कैप्शन में भी उन्होंने लिखा है कि ‘सोचो अष्टमी पर आपका व्रत हो और घर में प्रसादम की थाली ऐसी सजी हो।’ लेकिन इस फोटो के अपलोड करने के बाद उनके फैंस इस थाली में प्याज देखकर व्यक्ति हैरान हैं और इस बात पर वो कंगना को घेर रहे है। कंगना की इस पोस्ट पर कई लोग अजीब अजीब प्रश्न भी कर रहे है।
कंगना की इस पोस्ट पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कई प्रश्न भी पूछे है। एक फैन ने पूछा है कि – प्रसाद में प्याज? तो वही दूसरे ने पूछा- साथ में अमृतसरी छोले का भी स्वाद लो, मजा दोगुना हो जाएगा। इतना ही नहीं एक नारज शख्श ने लिखा है कि “नवरात्रि में प्याज वर्जित होता है, जरा अपना दिमाग अप्लाई करो कंगना।”