CM योगी से मिली कंगना, आगामी चुनावों के लिए दी शुभकामनाएं

Akanksha
Updated on:

लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में शुमार रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। जिसके चलते इन दिनों वो यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। कंगना अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ गई हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिस दौरान वे योगी आदित्यनाथ से बातचीत करती नजर आ रही हैं।

ALSO READ: पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर भड़के राहुल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग खास मुलाकात काफी शानदार रही। वे काफी ज्यादा सरल और रियल हैं। हमेशा सभी को मोटिवेट करते रहते हैं। इतनी कम उम्र में इस तरह के प्यारे लीडर को पाना देश की जनता के लिए वाकई में कितनी बड़ी प्रिवलेज है।

कंगना रनौत ने एक और पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अभिनेत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग से पहले कंगना ने योगी जी से ये खास मुलाकात की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारी फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए अपना सहयोग देने के लिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। साथ ही मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी आगामी चुनाव के लिए बेस्ट विशेज देती हूं। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि पहले हमारे पास तपस्वी राजा श्रीराम चंद्रा जी थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ जी हैं। भगवान करे उनका (योगी जी) सामराज्य और फैले। उन्होंने मुझे वो सिक्का दिया जिसका इस्तेमाल राम जन्म भूमि में होता है।