पीएम मोदी ने हाल ही में वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर चर्चा की थी। ऐसे में वह इमोशनल हो गए थे। लेकिन उनका इमोशनल होना कई लोगों को सच नहीं लगा। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया। जिसको देखते हुए अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पन्गा क्वीन कंगना रनौत मजाक उड़ाने वालों पर जमकर बरसी है।
दरअसल, देश के पीएम पर इस तरह के निगेटिव कमेंट देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने आप को रोक नहीं पाईं और ट्रोलर्स की क्लास लगाना शुरू कर दिया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वह पीएम मोदी को सपोर्ट करती नजर आ रही है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि आंसू चाहे असली थे या नकली, आप चाहे तो उसका टियर डिटेक्टर टेस्ट करवा लो या उस भावुक इंटेलीजेंस को स्वीकार कर लो और किसी अन्य के दुखों या चिंता से स्टैमिना लेने वाला शख्स जानता है कि दर्द बर्दाश्त करने लायक नहीं होता है।
अगर कोई दर्द शेयर करता है, तो वह इससे छुटकारा चाह रहा होता है। ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी, ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है। प्रधानमंत्री जी मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं। जय हिंद। प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए।