बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी दिनों से ववादों में घिरी हुई है। वह आए दिन किसी ना किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सुर्खियों में छा ही जाती है। अभी भी वह जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। दरअसल, जैसा की आप सभी को पता है कंगना हर मामले में अपनी राय दिए बिना चुकती नहीं है ठीक वैसे ही हाल ही में कंगना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का शर्मा किसी बात को लेकर भड़क गई है। आपको बता दे, कंगना रनौत ने हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से जुड़े एक मामले पर अपना बयान जारी किया है। ये बयान सुनील गावस्कर द्वारा किए गए कमेंट पर दिया गया है। साथ ही उन्होंने अनुष्का पर नाराजगी भी जताई है।
#Anushka remained quiet when I was threatened and called Haramkhor but today the same misogyny coming to bite her, I condemn the fact that she was dragged in to cricket by #SunilGavaskar but selective feminism is equally uncool.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2020
कंगना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है की अनुष्का शर्मा तब चुप रहीं, जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया लेकिन आज वही Misogyny उन्हें काटने आई है, मैं इस बात का विरोध करती हूं कि उनका नाम सुनील गावस्कर द्वारा क्रिकेट में घसीटा गया लेकिन सिलेक्टिव फैमिनिज्म भी उतनी ही खराब है। बता दे, कंगना रनौत उनपर हुए विवाद के चलते एक्ट्रेस की चुप्पी पर नाराज है। लेकिन वह नाराजगी के साथ अनुष्का शर्मा के समर्थन में खड़ी नजर आईं। उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उनकी बात से सहमत है तो कोई उनकी बात पर नाराजगी जाता रहा है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1309519197328740353
कंगना ने सुनील गावस्कर द्वारा किए गए कमेंट का सही मतलब बताते हुए कहा कि सिर्फ एक सेक्स का भूखा विकृत इंसाव ही सुनील गावस्कर के स्टेटमेंट में सेक्सुअल प्रसंग देख पाएगा, जो उन्होंने एक औरत के बारे में नेशनल टीवी पर कहा, उन्हें अनुष्का का नाम नहीं लेना चाहिए था लेकिन अपनी अगली फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर बनी हैं और उनके पति के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस के कुछ वीडियोज भी हैं। दरअसल, सुनील गावस्कर ने विराट की एक वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा था कि इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है। इस बात को लेकर काफी ज्यादा मीम्स बनना शुरू हो गए थे और एक्ट्रेस अनुष्का ने भी सुनते हुए इस पर अपनी राय दी थी।