सोनू सूद के कोरोना नेगेटिव होने पर कंगना ने जताई खुशी, किया ये ट्वीट, वायरल

Ayushi
Published on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। लेकिन इस बार दूसरी वह दूसरी लहर में खुद कोरोना की चपेट में आ गए थे इसके बाद भी उनका मदद का सिलसिला जारी रहा है। उन्होंने इसे रुकने नहीं दिया है।

बता दे, सोनू सूद को एक हफ्ते से ज्यादा समय तक यह महामारी उन्हें परेशान नहीं कर सकी। उन्होंने इस महामारी को मात दे दी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर के दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है कोरोना वायरस के लिए टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस पर अब कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दे, कंगना ने सोनू के ठीक होने का पूरा क्रेडिट भारत में बनी वैक्सीन को दिया है।

kangana ranaut, sonu sood

कंगना ने पोस्ट किया है कि सोनू जी, आपने कोविड वैक्सीन का पहला डोज ले लिया था और मैं देख रही हूं कि आप बहुत तेजी से ठीक हो गए हैं। शायद आप भारत में बनी वैक्सीन और उसके प्रभावों की तारीफ करना चाहते हों, ताकि लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। गौरतलब है कि सोनू सूद ने 17 अप्रैल को ही अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने वायरस से संक्रमित होने के करीब 10 दिन पहले ही वैक्सीन लगवाई थी। दरअसल, संक्रमण की चपेट में आने के बाद भी वह लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे थे।