हिमाचल में सनबाथ का मजा ले रही कंगना, फोटो वायरल

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंगे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है। वहीं कुछ दिनों पहले ही कंगना का ऑफिस बीएमसी ने तोड़ डाला। इसके अलावा कंगना ने बीते दिनों उर्मिला मातोंडकर को भी सॉफ्ट पोर्न स्टार बता दिया। जिसके बाद वह और ज्यादा विवादों का शिकार बन गई।

https://www.instagram.com/p/CElJ4kjFVWd/

हर जगह सिर्फ और सिर्फ इनकी ही चर्चा हो रही है। ऐसे में कंगना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड बन गई है। वह लगातार ट्वीट कर फैंस से और विवादों से जुड़ी हुई है। अब कंगना ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दे, ये तस्वीर कंगना ने हिमाचल से शेयर की है। इसमें वह सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा है कि पहाड़ो में सनकिस्ड। जैसा की आप सभी देख रहे है कंगना ने ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई है। वह एकदम सिंपल लुक में नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CFR-n5ghgQW/

इस फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही इस फोटो पर काफी ज्यादा कमेंट्स लोग कर रहे हैं। इस फोटो को देख कोई उन्हें शेरनी कह रहा है तो कोई उनसे इम्प्रेस हो रहा है। इनकी फोटो पर कमेंट्स करते हुए यूज़र्स ने लिखा कि कंगना फुल पॉवर। तो दूसरे ने लिखा, वाह शेरनी वाह।

https://www.instagram.com/p/CEQmQM8lDse/

साथ ही अन्य लोगो ने कहा कि ये लड़की पूरी दुनिया को नचाकर सनबाथ ले रही है. मुझे ये लड़की के गट्स बहुत पसंद है। हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया था। इसके बाद से ही कई फैन्स और यूजर्स उर्मिला के सपोर्ट में आए और कंगना को गलत ठहराया।