चाटुकारिता की हद कर दी कंगना ने

Suruchi
Updated on:

सज्जन वर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने आज फिर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा। सज्जन वर्मा ने कहा कि एक महिला जिसको देश का ना इतिहास पता है ना भूगोल पता है वह महिला देश के इतिहास पर उंगली उठा रही है। चाटुकारिता की हद कर दी है कंगना ने। अगर नरेंद्र मोदी उनके भगवान हैं तो नरेंद्र मोदी के पैर चाट लें कंगना रनौत।

ये भी पढ़े – यह लोकतंत्र की जीत है लेकिन सावधान रहिये..!

सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा नेता शुभ लाभ देखकर ही निर्णय लेते हैं किसान आंदोलन से पांच राज्यों में होने वाले नुकसान को देखते हुए ही कृषि कानून वापस लिया गया है। इसका भाजपा को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। इस आंदोलन में 600 लोग शहीद हुए हैं। सज्जन वर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि की एबीसीडी तक नहीं आती है इसलिए बेहतर होगा कि किसानों से चर्चा कर एमएसपी पर निर्णय लिया जाए।