बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस मूवी के प्रमोशन में लगी हुई है। बता दे, ये फिल्म 10 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में दिवंगत जयललिता की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया और फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है। दरअसल, कंगना सोशल मीडिया के जरिए भी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है।
जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस कंगना ने अपना सरनेम रनौत हटा दिया है और इसकी जगह थलाइवी कर दिया है। जी हां, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनका नाम अब ‘कंगना थालाइवी’ कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत दिवंगत जयललिता की पर्सनैलिटी और लाइफ से काफी इंस्पायर हुई हैं। फिल्म की तैयारी और शूटिंग के दौरान उन्होंने दिवंगत नेता को करीब से जाना है। वह कई बार सोशल मीडिया पर और इंटरव्यू में भी जयललिता के प्रति अपनी मोटिवेशनल फीलिंग्स को जाहिर कर चुकी हैं।
बता दे, एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म के प्रमोशन के लिए तमिलनाडु पहुंची हुई हैं। वहीं आजकल में वापसी मुंबई आ जाएंगी। यहां वो अपने को-एक्टर अरविंद स्वामी के साथ टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल होंगी। दरअसल, ये दोनों सेलेब्स यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रमोशन के लिए आएंगे। कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ बुधवार को मुंबई के फिल्मसिटी में इस वीकेंड एपिसोड की शूटिंग करेंगी।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दावा किया है कि ‘थलाइवी’ को एक बाधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चैन ने कथित तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया, जिसमें ‘थलाइवी’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने वाले मल्टीप्लेक्स चैन के बारे में बात की गई थी।