कंगना ने उर्मिला को कहा “सॉफ्ट पोर्न स्टार”, एक्ट्रेस ने दिया खरा जवाब

Ayushi
Published on:

रवि किशन और जया बच्चन के बयान के बाद से ही बॉलीवुड 2 गुटों में बट गया है। हर कोई सिर्फ और सिर्फ इस ही मामले को लेकर बात कर रहा है। कुछ पक्ष जया पर अपने विचार दे रहे है तो कुछ रवि किशन का समर्थन करते हुए जया का विरोध कर रहे है। वहीं अभी हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने जया बच्चन का पक्ष लेते हुए कंगना रनौत पर निशाना साधा है। वहीं कंगना ने भी इस बात को लेकर अपना बयान दिया जिसमें कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया है।

आपको बता दे, कंगना रनौत आए दिन अपने विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों महाराष्ट्र सरकार से चल रही जुबानी विवादों में लगी हुई है। एक बार फिर कंगना ने उर्मिला पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है। कंगना ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्‍टार हैं। यह थोड़ा सुनने में बुरा लगता है, लेकिन वह यकीनन अपनी एक्‍टिंग के लिए नहीं जानी जाती थीं। वह किस लिए जानी जाती थीं, सॉफ्ट पॉर्न के लिए ना? अगर उन्‍हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्‍यों नहीं मिल सकता? किसी को भी टिकट मिल सकता है। हर किसी को टिकट मिल सकता है।

आगे कंगना ने कहा कि उर्मिला का एक अपमानजनक इंटरव्‍यू देखा, जिस तरह वह मेरे बारे में बात कर रही हैं, वह पूरी तरह से चिढ़ाने वाला है। उर्मिला ने मेरे संघर्षों का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए अटैक कर रही हैं कि मैं बीजेपी से टिकट चाहती हूं। कंगना ने कहा कि ये मेरे लिए यह इतना भी मुश्‍किल नहीं है। इसी बात पर उर्मिला ने जवाब देते हुए पलटवार किया और ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय हैं। शिवाजी महाराज अमर रहें।

इस दौरान उर्मिला ने कंगना का नाम नहीं लिया। आपको बता दे, ये मदभेद तब शुरू हुआ जब जया बच्चन का समर्थन करते हुए उर्मिला ने कहा कि अगर कंगना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के खतरे पर इतनी ही बात करना चाहती हैं, तो उन्हें अपने राज्‍य से शुरुआत करनी चाहिए। साथ ही उर्मिला ने पूछा था कि क्या उन्हें पता है कि हिमाचल ही ड्रग्स को जन्म देने वाला है?