कंगना ने किया हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक, ये है पूरा मामला

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंगा क्वीन कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले काफी समय से वह विवादों से भी घिरी हुई है। वहीं अभी हाल ही में कंगना ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसको लेकर एक बार फिर वह सुर्खियों में छा गई है। दरअसल, कंगना ने बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया था जिस पर हिमांशी ने उनकी निंदा की थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।

जिसका प्रूफ हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिया है। हिमांशी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि वोह करता ब्लॉक। वहीं स्क्रीनशॉट पर लिखा है- @KanganaTeam blocked you. आपको बता दे, एक्ट्रेस कंगना के किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट को अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा था कि ओह अब वह एक प्रवक्ता बन गई हैं। बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई। ताकि कल को ये लोग कुछ करें, पहले से ही लोगों में वजह फैला दो कि क्यों दंगे होंगे।

इसके अलावा बात करें एक्ट्रेस कंगना की तो उन्होंने किसान आंदोलन पर एक ट्वीट शेयर किया था। जिसपर उन्होंने लिखा था उम्मीद है कि सरकार राष्ट्र विरोधी तत्वों को फायदा नहीं उठाने देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकडे़-टुकड़े गैंग के लिए एक और शाहीन बाग दंगे का निर्माण नहीं करने देगी। वहीं इस पर हिमांशी ने कंगना का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अपना घर बचाने के लिए थैंकफुल हो मिस पर दूसरा अपना घर बचाए तो गलत। वही तो सबके पास वीआईपी लिंक नहीं होते, लेकिन शायद आप दूसरों की लड़ाई हैंडल नहीं कर सकते। बता दे, ये वीडियो कंगना का है जिसमें उन्होंने मुंबई में अपने घर को तोड़े जाने को लेकर बात की थी।