कंगना पर देशभर में नफरत फैलाने का आरोप, ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग

Share on:

किसान आंदोलन को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकारों के भी बयान आ रहे हैं। बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास अदाकारा कंगना रनौत इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से जोर-शोर के साथ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस किसान आंदोलन की शुरुआत से लेकर अब तक कई ट्वीट कर चुकी है। उन्हें हाल ही में अपने एक बयान के चलते विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में शाहीन बाग वाली बिलकिस दादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था।

बता दें कि हाल ही में बिलकिस दादी सिंधु बॉर्डर पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन में पहुंचीं थी और उन्होंने कहा था कि हम किसानों की बेटियां है और सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए। वहीं हाल ही में अब एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की गई है। मुंबई हाई कोर्ट में इसकी याचिका भी दायर करवाई गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना ट्विटर के माध्यम से देश भर में नफरत और असामंजस्य फैला रही हैं। वह अपने उग्र ट्वीट्स से विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं। जिसके चलते उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाए। वहीं इस पर अब कंगना की भी राय सामने आई है।

बताया जा रहा है कि कंगना ने एक बार फिर ट्विटर के माध्यम से इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हा हा हा मैं लगातार अखंड भारत के लिए खड़ी रही हूं, हर दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश को विभाजित करने का आरोप लग रहा है। वाह क्या बात है। वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, एक चुटकी बजाते ही हजारों कैमरे मेरा बयान लेने के सामने आ जाएंगे। इसके अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा कि टुकड़े गैंग याद रखो तुम्हें मेरी आवाज दबाने के लिए मुझे मारना पड़ेगा, और तब मैं हर भारतीय के जरिए बात करूंगी, यही मेरा सपना है।

तुम कुछ भी करोगे वो मुझे मेरे सपने और उद्देश्य का एहसास कराएगा और इसीलिए मैं अपने दुश्मनों का सम्मान करती हूं। जानकारी के मुताबिक, कंगना पर 4 मामलों पर केस दर्ज है। दरअसल, उन पर अभी कुछ समय पहले ही जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। वहीं अभी उनकी और दिलजीत दोसांझ के बीच जबरदस्त ट्विटर वॉर भी हुई। जिसमें कंगना का दिलजीत को करण जौहर का पालतू कहना ज़रा भी रास नहीं आया और दिलजीत ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दे दिया। दिलजीत की बातों का समर्थन बॉलीवुड के स्टार्स जैसे स्वरा भास्कर और अंगद बेदी ने किया।