तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक लगा केन विलियमसन ने बनाए कई रिकार्ड्स

Ayushi
Published on:

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के आखरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार दोहरा शतक लगाकर न केवल पाकिस्तान के गेंदबाजों को हताश कर दिया, बल्कि कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किये।

लगातार दूसरी सीरीज में उन्होंने दोहरा शतक ठोका है। जबकि तीन मैचों में उन्होंने तीन शतकीय पारियां खेली हैं। केन विलियमसन ने 327 गेंदों में अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया।

बता दें कि विलियमसन सबसे कम मैचों के में न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इनके बाद ब्रैंडन मैकुलम का नंबर आता है। केन विलियमसन ने इसी मुकाबले में 7 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा भी पार किया था।