Kamya Panjabi: फिर से मां बनने को लेकर काम्या पंजाबी ने क्या कहा ?

pallavi_sharma
Published on:

काम्या पंजाबी छोटे पर्दे की एक बड़ी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग के ज़रिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चाओं में रही है. साल 2003 में काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी  के साथ शादी रचाई थी. हालांकि 10 सालों के लंबे साथ के बाद साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. वहीं फिर 2020 में उन्होंने शलभ डांग  से दूसरी शादी की.

काम्या पंजाबी को अपनी पहले पति बंटी नेगी से एक बेटी भी है, जो उनके साथ ही रहती है. इसी बीच अब काम्या ने दूसरी बार मां बनने के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि शलभ से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी अब कैसी है?

मुझे अपनी जिंदगी जीनी है

हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए काम्या ने दूसरी बार मां बनने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, “मैं और शलभ इस बारे में अक्सर बातें करते हैं, लेकिन फिर मैं अपने कदम वापस मोड़ लेती हूं क्योंकि मैं उस चीज से फिर गुजरना नहीं चाहती हूं. मेरे पास मेरी बेटी आरा है और उसे अकेले पालने में मुझे काफी मुश्किलों हुईं. उसे अकले छोड़कर मुझे काम पर जाना पड़ता था, लेकिन उसकी अच्छी परवरिश के लिए मेरा काम करने जरुरी था. फिर से एक बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन अब मुझे अपनी जिंदगी जीनी है, मैं वो सबकुछ करना चाहती हूं जो अब तक अपने पूरी जीवन में मैंने नहीं किया है.” आगे उन्होंने बताया कि उनके पास उनकी बेटी के अलावा शलभ की पहली शादी से एक बेटा भी है, जिसका नाम ईशान है और दो बच्चे काफी हैं.

काम्या पंजाबी ने आगे अपने दूसरी पति शलभ डांग  के बारे में बात करते हुए कहा कि, “जब मैं शलभ से मिली तो उनसे प्यार कर बैठी और फिर हम दोनों ने शादी की.” आगे उन्होंने कहा कि शलभ से शादी के बाद वो काफी स्थिर महसूस करती हैं.