कमलनाथ की पुलिस और प्रशासन को धमकी, कहीं बड़ी बात

Share on:

भोपाल। आने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 16-17 महीने का ही समय बचा है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में पुलिस और प्रशासन को धमकी दी है. जी हां, कमलनाथ ने कहा कि- जो लोग बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं. वह यह ना समझे कि हम भूल जाएंगे.

यह सभी बातें कमलनाथ ने कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद सम्मेलन में कही. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, कल से जातियों के नाम पर करने लगेंगे. हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य का सवाल है. बीजेपी के पास करने को कुछ नहीं है, सिर्फ पैसा पुलिस और प्रशासन ही है. यह इन सभी का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है लेकिन असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. जब हमने विधानसभा में सवाल किया था कि बताइए आपने 18 साल में क्या किया तो शिवराज जवाब नहीं दे पाए थे.

Must Read- Ananya Pandey ने साडी पहन कर दिखाया अपना एथिनिक लुक, दिख रही खूबसूरत

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि पिछड़े वर्ग में सिर्फ बड़ी जातियां ही नहीं बल्कि छोटी-छोटी बहुत सी जातियां शामिल है. उन पिछड़े वर्ग की छोटी जातियों पर ध्यान देना जरूरी है. हमें इन छोटी-छोटी जातियों को जोड़ने का काम करना है. कमलनाथ ने कहा कि हर क्षेत्र में अलग-अलग पिछड़ी जातियां हैं सबके अपने स्थानीय मुद्दे हैं जिन्हें हमें उठाना होगा. बाबा साहब अंबेडकर के इस देश ने हमें एक झंडे के नीचे खड़े होना सिखाया है. लेकिन, इन दिनों हमारे देश का संविधान गलत हाथों में जा रहा है. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर कई सारे सवाल उठाए.