कमलनाथ की PCC में मीडिया से चर्चा, बोले- शिवराज जी का काम केवल झूठ बोलना और घोषणाए करना है..

Shivani Rathore
Published on:

जब विरोधी पार्टी बुरी तरीके से पिट रही होती है तो वह कोई कसर नहीं छोड़ती है, हिंसा, गुंडागर्दी शराब, प्रशासन, पुलिस सभी का उपयोग करती है, आज भाजपा भी यही सब कर रही है क्योंकि उन्हें परिणाम का एहसास हो रहा है, जनता के मन को उन्होंने समझ लिया है।

मध्यप्रदेश के मतदाता सीधे-साधे, सरल व भोले-भाले हैं लेकिन उन्हें कोई मूर्ख नहीं बना सकता है। जिस प्रकार उनके साथ 15 साल धोखा हुआ, उनके भविष्य के साथ पिछले 7 माह में खिलवाड़ हुआ , वो उसका जवाब आज ज़रूर देंगे। सौदेबाज़ी व बिकाऊ सरकार को मध्यप्रदेश के मतदाता कभी स्वीकार नहीं करेंगे।शिवराज जी जितना झूठ बोल ले कुछ भी होने वाला नहीं है। शिवराज जी का काम केवल झूठ बोलना और घोषणाए करना है , इसके अलावा उन्होंने पिछले 7 महीने में कुछ नहीं किया है। इन झूठी घोषणाओ व झूठ का परिणाम 10 तारीख को आएगा।

हनुमान जी की कृपा हमेशा प्रदेश पर रही है, आज हनुमान जी का मंगलवार का दिन है, आज मतदान है ,मंगलवार के दिन ही परिणाम आएगा, हनुमान जी की कृपा मध्यप्रदेश पर हमेशा बनी रहेगी, इसका मुझे पूरा विश्वास है। मध्यप्रदेश का मतदाता प्रदेश का विकास, नौजवानों के भविष्य की सुरक्षा व कृषि क्षेत्र में क्रांति का मौका कांग्रेस को देगा। शिवराज जी अपनी आदत से मजबूर है, चुनाव खत्म हो जाएगा लेकिन उनकी घोषणाए जारी रहेगी, उन्होंने इसी से अपनी पहचान बनायी है, जनता बहुत समझदार है।