भोपाल: पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक्शन मोड़ ऑन। राजधानी में राजभवन घेराव में शामिल ना होने पर अब जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज। दरअसल, कांग्रेस दफ्तर से सभी जिला अध्यक्षो को राजभवन घेराव में शामिल होने के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद अब कांग्रेस दफ्तर गैरहाजिर हुए जिला अध्यक्षो को सूची तैयार कर के पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौपनी होगी। अनुशासनहीनता के तहत हो सकती है घेराव से गैरहाजिर रहे जिला अध्यक्षो पर कार्रवाई की जाएगी।
— Advertisement —