कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र, किसानों को राहत न मिलने पर कही ये बात

Ayushi
Published on:

पूर्व मुख्‍यमंत्री  कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश में गत दिनों कई जिलों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्‍त फसलों के सर्वे न होने और किसानों को राहत न मिलने से वे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। नाथ ने कहा कि सरकार शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि वितरित करे। उन्‍होंने कहा कि 12 मार्च को भी हुई वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का भी तत्‍काल सर्वे हो और प्रभावित किसानों को मदद दी जाये।

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने मुख्‍यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दु:खद है कि गत दिनों रीवा, विदिशा, सीहोर, रायसेन और मंडला में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से खराब फसलों का आज तक न तो सर्वे हुआ है और न ही किसानों को कोई राहत दी गई। उन्‍होंने कहा कि किसान चिंताग्रस्‍त है और गंभीर संकट से जूझ रहा है। मंहगाई चरम पर है डीजल के भाव में भारी वृद्धि ने किसानों की कमर तोड़ दी है।

कोरोना काल से उत्‍पन्‍न स्थिति से वह पूर्व से ही जूझ रहा है ऐसी स्थिति में जरूरी है कि किसानों के नुकसान का तत्‍काल आकलन हो और उन्‍हें राहत मिले। नाथ ने कहा कि 12 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से कई जिलों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।  नाथ ने कहा कि पूर्व में और वर्तमान में क्षतिग्रस्‍त हुई फसलों के नुकसान का अविलंब आकलन कर किसानों को राहत वितरण का काम शुरू किया जाये।