इंदौर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की 24 जनवरी को इंदौर में एक बड़ी किसान सभा होने जा रही थी जो कि अब देपालपुर में होने जा रही है। बताया जा रहा है कमलनाथ यहां ट्रैक्टर रैली की अगुवाई कर सभा को भी संबोधित करेंगे।
दरसअल, किसान बिल के विरोध और दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भी उतर गई है। अब कमलनाथ पूरे प्रदेश में सक्रिय होकर किसान बिल का विरोध करने और किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए किसान सभा लेने जा रहे हैं। देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने की परिवर्तित कार्यक्रम की पुष्टि।