छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाएंगे कमलनाथ, सामने आया आयोजन का शेड्यूल

Deepak Meena
Published on:

Sehore Wale Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले शिव महापुराण को लेकर दुनिया भर में जाने जाते हैं। ऐसे में उनकी जहां भी कथाएं होती है वहां लाखों की संख्या में भक्त शिव महापुराण को सुनने के लिए पहुंचते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुनाने के साथ ही अपने उपायों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं।

ऐसे में अब खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन छिंदवाड़ा में करवाने जा रहे हैं, जिसका पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन 5 से 9 सितंबर के बीच होना है।

बताया जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस आयोजन को लेकर अपनी मंजूरी भी दे दी है, जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है तीन बड़े-बड़े डोम तैयार किया जा रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया था। जिसे भी पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा करवाया गया था।

ऐसे में अब शिव महापुराण का आयोजन भी होना है, जिसमें एक बार फिर छिंदवाड़ा में लाखों की संख्या में लोग शिव महापुराण का अंत होता उठाने के लिए पहुंचेंगे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने अनुसार वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। ऐसा में कमलनाथ का एक के बाद एक दो कथा करवाना विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर रहा है।