भाजपा की चौथी लिस्ट पर कमलनाथ का तंज, कहा-इन थके हारे चेहरों से जनता बोर हो चुकी

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। 17 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होना है, जो कि एक चरण में ही संपन्न होंगे और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे इसके साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है, जैसे ही चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ वैसे ही बीजेपी द्वारा 57 प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची भी जारी कर दी गई हैं।

एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने विधायकों पर ही दावा आजमाया है भाजपा की चौथी सूची में 25 मंत्री की शामिल है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में भी कई बड़े मंत्रियों को टिकट दिया है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की चौथी सूची पर तंज करते हुए कहा है कि लड़ाई से पहले ही भाजपा ने हार मान ली है।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार यानी आज सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा की चौथी सूची में एकबार फिर वही चेहरे मैदान में हैं, जिन्हें प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार का प्रतीक मानती है। इन थके हारे चेहरों से जनता बोर हो चुकी और अपना पिंड छुड़ाना चाहती है। भाजपा ने इन्हें आगे करके लड़ाई से पहले हार मान ली है। यह चुनाव की तैयारी नहीं, विदाई की तैयारी है।