बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे कमलनाथ, कमीशन की सरकार से प्रदेश की प्रजा को मिले मुक्ति की लगाई अर्जी

Deepak Meena
Published on:

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल की आज छठवीं सवारी निकल रही है। बता दे कि सवारी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से बाबा महाकाल के नगरी उज्जैन पहुंचते हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बाबा महाकाल के दरबार में हाजी लगाने के लिए पहुंचे हैं। बाबा के दरबार में उन्होंने कमीशन वाली सरकार से प्रदेश को मुक्ति मिले।

इसकी कामना की और इसके लिए बाकायदा उन्होंने परिचय भी छुपाया जिसकी की तस्वीरें सामने आई है। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिससे पहले राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष जनता के साथ ही भगवान का भी आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सवारी में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नहीं इस दौरान में सवारी के साथ में भी नजर आए थे। महाकाल का पूजन किया और प्रदेश की जनता को कमीशन वाली सरकार से मुक्ति दिलाने की अर्जी भी लगाई है।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने अपनी बात को सबके साथ रखा और उन्होंने कहा कि उन्होंने आज बाबा महाकाल के दरबार में अर्जी लगाई है और प्रदेश की कमीशन वाली सरकार से जल्द ही लोगों को मुक्ति मिले इसकी भी कामना की है।