प्रचार में घुटने के बल बैठे CM शिवराज पर कमलनाथ का तंज, बोले -CM साहब झूठी घोषणाएं न करें

Shivani Rathore
Updated on:

भोपाल : इन दिनों चुनावी माहौल को लेकर राजनितिक गलियारों में शोर मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट, वीडियों और फोटोस वायरल होते हुए दिखाई दे रहे है जिसको लेकर पार्टियां एक दूसरे को लेकर निशाना साधती हुई नजर आ रही है।

इस बीच आपने देखा होगा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमे शिवराज सिंह घुटनेके बल बैठे हुए नजर आ रहे है। इस फोटो पर कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि, सीएम साहब अब जनता को झूठे सपने नहीं दिखाएं। साथ ही झूठे सब्जबाग भी न दिखाएं। उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाएं भी न करें। केवल नारियल न फोड़े, जनता से किए अपने हर वादे को वचन समझकर पूरा करें।

दरअसल, वायरल हो रही शिवराज सिंह चौहान की यह फोटों मंदसौर में चुनावी रैली में पहुंचे लोगों को धन्यवाद कहने की है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि चुनाव के समय लोग कहते थे कि मंदसौर और नीमच में सूपड़ा साफ हो जाएगा। तब आपने ऐसा साथ दिया कि मैं कभी नहीं भूलूंगा और उसके लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूंगा।