आज बीजेपी का हाथ थामेंगे कमलनाथ-नकुलनाथ, दिग्विजय सिंह ने कहा- उन्होंने न इस्तीफा दिया है, न ही वे भाजपा में शामिल होंगे

Share on:

बीतें कुछ दिनों से देश की राजनीति में काफी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ आज शाम बीजेपी ज्वाइन करने वाले है। दोनों दिग्गज नेताओं के साथ प्रदेश के कुछ विधायक भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थामेंगे।

बीतें कल यानी शनिवार से पूर्व सीएम कमलनाथ दिल्ली में ही है। उनके साथी विधायक भी दिल्ली में ही मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कमलनाथ और नकुलनाथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते है। कमलनाथ की इस खबर के बाद दोनों पार्टी से प्रतिक्रिया आने लगी है।

इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। वे और कैसे इसका खंडन करेंगे, न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।

इसी दौरान कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है कि मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है, यह संभव नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। यह सब मीडिया की अटकलें हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार कमलनाथ से बात कर रहे हैं। मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता।