सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा पुनः प्रारंभ करने और विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को कमलनाथ ने दी ग्रांट

Share on:

प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सिख समाज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ  के साथ उनके भोपाल निवास पर एक बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूरे प्रदेश से सिख समाज के प्रीतिनिधियों ने शिरकत कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें तीर्थ दर्शन में जोड़े गये सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा पुनः प्रारंभ करने, प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को दी गई ग्रांट जो भाजपा सरकार ने रोक दी थी, उसे कांग्रेस सरकार आने पर फिर से शुरु करने, कांग्रेस की सरकार आने पर “खालसायी खेल गतका “को स्कूल गेम्स में शामिल करने, सिख समुदाय के सिकलीगर बच्चों के लिए शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू करने, सिख समाज को कांग्रेस संगठन में हिस्सेदारी देने, आगामी चुनाव में सहभागिता व सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ  के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को दी गई ग्रांट (राशि) व तीर्थ दर्शन योजना में सिख धार्मिक स्थलों को जोड़ने के फ़ैसले को भी सराहा। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताक़त के साथ कांग्रेस व कमलनाथ के लिए कार्य करने का भरोसा भी दिलाया व कहा कि हम आपको प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

बैठक में इंदौर, जबलपुर, भोपाल ग्वालियर, ओबेदुल्लागंज, धार, उज्जैन, खंडवा,बुरहानपुर,सहित प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सिख समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों के साथ ही इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल के गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष व कमेटी मेम्बर्स भी उपस्थित थे। बैठक में सभी की बातों को गौर पूर्वक सुनने के बाद माननीय कमलनाथ  ने समाजजनों से आगामी चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील भी की व सिख समाज के हर तबके के लिए सरकार बनने पर बैठक में दिये गये सुझाव व माँगों को अमल करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मध्यप्रदेश काँग्रेस क़ौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा ने किया और आभार पवित्र कौर ने माना। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी  शोभा ओझा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे. पी. धनोपिया,विधायक पी. सी शर्मा,विधायक आरिफ़ मसूद,सहित कांग्रेस समर्थक सिख समाज के प्रतिनिधि व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।