कमलनाथ ने आत्महत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए किया जाँच दल का गठन

Ayushi
Updated on:
kamalnath

छतरपुर जिले के मातगुँवा निवासी मुनेंद्र राजपूत द्वारा भारी भरकम बिजली बिल व उसकी वसूली को लेकर बिजली अफसरों द्वारा की गई प्रताड़ना एवं अपमानजनक व्यवहार पर फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले को लेकर एक तीन सदस्यीय जाँच दल का गठन किया है।

इस जाँच दल में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ,पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,विधायक विक्रम सिंह नातीराजा को शामिल किया गया है। यह जाँच दल मौके पर जाकर मृतक के परिजनों से मिलकर और पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। उल्लेखनीय है कि मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में लिखा गया है  कि मेरे मरने के बाद मेरे शव को इन अधिकारियों को सौंप देना ताकि मेरा अंग-अंग बेचकर यह अपने बकाया बिजली बिल की वसूली कर सके।

नरेंद्र सलूजा, मीडिया समन्वयक